दुमका(DUMKA) जिले के शिकारीपाड़ा थाना पुलिस को आज एक बड़ी सफलता मिली है. अवैध हथियार बनाने के फैक्ट्री का उद्भेदन किया है. जिसमें तीन लोगों को गिरफ्तार कर उनसे पुलिस पूछताछ कर रही है. बता दें कि शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के पताबाड़ी चौक के पास मसानजोड़ रोड में श्री राधे रिवोरिंग के नाम से एक लेथ की दुकान लगभग 9 महीनों से चला रही थी. जहां दुकान चलाने के आड़ में अवैध रूप में विभिन्न तरह के हथियार बनाया जाता था. इतनी भारी मात्रा में हथियारों निर्माण कर उसे कहां और किसको सप्लाई किया जाता था और यह किसके इशारे पर चलाया जा रहा था यह एक बहुत ही बड़ा सवाल खड़ा कर रहा है. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार लेथ दुकान में छापा मारकर कुछ अवैध निर्मित और अर्थ निर्मित हथियार बरामद करते हुए तीन व्यक्तियों को हिरासत में लिया है. फिलहाल पुलिस तीनों आरोपियों से कड़ाई से पूछताछ कर रही है.
क्षेत्र में अवैध हथियार निर्माण फैक्ट्री काफी दिनों से था सक्रिय
श्री राधे रिवोरिंग दुकान को पुलिस ने सील कर दिया है. बता दें कि यहां काफी दिनों से अवैध हथियार निर्माण का फैक्ट्री चल रहा था, शायद ही प्रशासन को इसकी भनक थी. दुमका एसडीपीओ सदर नूर मुस्तफा ने पत्रकारों को बताया कि तीनों आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. आशंका जताई जा रही है कि हिरासत में लिए गए आरोपों से पूछताछ के क्रम में आगे और बहुत बड़ी खुलासा होने की संभावना है. इन आरोपियों से पता लगाया जा रहा हैं कि अभी तक इन लोगों ने कितने को हथियार सप्लाई किया है और कहां-कहां सप्लाई किया है यह सारा खुलासा बहुत ही जल्द कर लिया जाएगा.
रिपोर्ट:पंचम झा,दुमका
Recent Comments