हज़ारीबाग (HAZARIBAG ) समाज व राष्ट्र के विकास में शिक्षा की अहम भूमिका होती है.विशेषकर विश्वविद्यालयों की भूमिका.वैश्वीकरण के इस दौर में हमें अपने विद्यार्थियों को हर हाल में गुणात्मक शिक्षा प्रदान करनी होगी.अपने ज्ञान व कौशल से रोजगार हासिल कर सके.विद्यार्थियों को बेहतर शिक्षा मिले, इसके लिए मैं हमेशा चिंतन करता हूँ. छात्रहित में विश्वविद्यालयों की शैक्षणिक एवं प्रशासनिक गतिविधियों की निरंतर जानकारी लेता हूँ. हमारे राज्य के विश्वविद्यालय सिर्फ देश ही नहीं, बल्कि विश्व के बेहतर विश्वविद्यालयों में अपना नाम स्थापित करें, यह हमारा प्रयास एवं सपना है.राज्यपाल रमेश बैश हज़ारीबाग के विनोबा भावे विश्वविद्यालय के मल्टीपर्पस बिल्डिंग के उद्घाटन समारोह में कही है.
शिक्षक समाज के समक्ष अनुकरणीय आचरण प्रस्तुत करें
इसके लिए शिक्षण संस्थानों को एक बेहतर माहौल कायम करने की दिशा में गंभीरतापूर्वक ध्यान देने की जरूरत है. अच्छा माहौल नहीं रहेगा तो न विद्यार्थी पढ़ पायेंगे और न ही शिक्षक पढ़ा पायेंगे. हमें ऐसा वातावरण विकसित करना होगा कि शिक्षण संस्थानों में सर्वत्र ज्ञान का माहौल हो. हमारे शिक्षक समाज के समक्ष अनुकरणीय आचरण प्रस्तुत करें ताकि न केवल विद्यार्थी उनसे प्रेरित हों, बल्कि समाज में वे सदा पूजनीय रहे. शिक्षकों को सही अर्थों में शिक्षा के प्रति समर्पित होना होगा.हमारे विद्यार्थियों में काफी काबिलियत है, गुणात्मक शिक्षा एवं सही मार्गदर्शन प्राप्त होने पर ही वे विभिन्न क्षेत्रों में अपनी प्रतिभा दिखा पायेंगे.
अद्भुत त्रिवेणी का निर्माण ‘कोविड काल’ में अपने-आप में एक प्रशंसनीय कार्य है.
बहुद्देशीय भवन विद्यार्थियों, कर्मचारियों के समस्त इनडोर खेलों की सुविधा से भरपूर खेल भावना के विकास में अपनी अहम भूमिका निभायेगा, ऐसा मेरा विश्वास है. यह विश्वविद्यालय परिसर के साथ-साथ आस-पास के पीड़ित जनों की सेवा हेतु ‘फिजियोथेरेपी’ जैसे उपयोगी पाठ्यक्रम का केन्द्र भी होगा.सेवा और रोजगारपरक शिक्षा तथा खेल तीनों की अद्भुत त्रिवेणी का निर्माण ‘कोविड काल’ में अपने-आप में एक प्रशंसनीय कार्य है.
रिपोर्ट :रंजना कुमारी (रांची ब्यूरो )
Recent Comments