चाईबासा (chaibasa) - प0 सिंहभूम जिला के जगन्नाथपुर थाना अन्तर्गत बड़ानंदा के जेटेया मोड़ के समीप अज्ञात हथियारबंद नकाबपोश अपराधियों ने बुधवार रात्रि लगभग 11बजे आयरन ओर लोड ट्रेलर वाहन को रोककर उसके चालक व खलासी को गोली मार लौह अयस्क लदा ट्रेलर लेकर फरार हो गये.
इस घटना में खलासी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई है जबकि गंभीर रूप से घायल चालक जिसके कंधे में गोली लगी है उसे इलाज हेतु जगन्नाथपुर अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसे चाईबासा सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है ट्रेलर बड़बिल से लौह अयस्क लोड कर हजारीबाग जा रहा था.
बिहार के नवादा के रहने वाले थे चालक-खलासी
घटना की पुष्टि करते हुए जगन्नाथपुर थाना प्रभारी यशराज सिंह ने कहा कि लौह अयस्क लदा वाहन घटनास्थल से गायब है जिसकी तलाश के साथ-साथ घटना में शामिल अपराधियों की पहचान कर गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है. गंभीर रूप से घायल चालक सह मालिक ने जानकारी देते हुए बताया है कि वे टेलर एन. एल.01 जी 6796 बड़बिल से आयरन लोड करके यहां पहुंचे थे, बिना नंबर के अल्टो कार से तीन आदमी जो नकाबपोश पहने हुए थे ब्लू रंग का अल्टो कार रोककर यह घटना को अंजाम दिया है वहीं चालक गुड्डू यादव नवादा रजौली गांव का रहने वाला है मृतक राहुल कुमार बनीयाडीह सिरदला नवादा के रहने वाला है.
पुलिस को ग्रामीणों ने दी जानकारी
मिली जानकारी के अनुसार यह घटना बुधवार रात्रि करीब 11बजे के आसपास घटी है. हालांकि तेज वर्षा होने की वजह से घटना की जानकारी गुरुवार सुबह लगभग 6 बजे जगन्नाथपुर थाना पुलिस को तब चली जब पास के गांव के लोग शौच आदि हेतु अपने खेतों की तरफ गये और पाया कि सड़क किनारे खेत में दो लोग अचेत पडे़ हुए हैं. जिसमें खलासी की मौत घटनास्थल पर ही हो गई थी तथा दूसरा चालक गंभीर रूप से घायल था. इसके बाद पुलिस को जानकारी दी गई जिसके बाद पुलिस घायल चालक को तत्काल इलाज हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जगन्नाथपुर पहुंचाया एवं मृतक का भी शव घटनास्थल से उठाकर सदर अस्पताल चाईबासा पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।
लौह अयस्क लदे ट्रक लूट की पहली घटना
लौहांचल में अब तक की शायद यह पहली घटना होगी जब लौह अयस्क लदा ट्रक को लूटने हेतु अपराधियों ने किसी की हत्या की है. यह काफी दुर्भाग्यपूर्ण घटना बताई जा रही है एवं सभी ऐसी घटना की घोर निंदा कर रहे हैं. घटना की जानकारी मिलते एसडीपीओ भी घटना स्थल एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचकर जानकारी ली तथा टेलर की जब्ती एवं अपराधियों की गिरफ्तारी में लग गए, वहीं घायल गुड्डू यादव से उन्होंने बातचीत कर घटना की जानकारी ली.
घायल चालक रात भर बारिश में दर्द से तड़पता रहा
चालक गुड्डू यादव को अपराधियों ने गोली करीब 11 बजे रात्रि में मारा और उसे करीब 7 बजे अस्पताल में इलाज के लिए लाया गया इस दौरान हुए रात भर वर्षा में भींगते रहे, उससे उसके शरीर पूरी तरह ठंडा हो चुका था जिस समय लाया गया था काफी गंभीर हालत थी सभी कपड़े भीगे हुए थे. डॉक्टर सुप्रिया ने घायल चालक का इलाज किया और सदर अस्पताल चाईबासा रेफर कर दिया सभी भींगे कपड़े खोलकर उसे नए कपड़े पहना कर शरीर से ठंडा दूर करने का प्रयास किया.
रिपोर्ट : विजय कुमार गुप्ता, जगन्नाथपुर ( प0 सिंहभूम)
Recent Comments
Aaquib Jawed
3 years agoजगन्नाथपुर के इतिहास में संभवता ये पहली दुखद घटना ऐसी घटना का पुनरावृत्ति ना हो प्राशासन को इस पे जोर देना होगा और रात के समय पेट्रोलिंग होना ही चाहिए ताकि असमाजिक तत्व ऐसी घटना को अंजाम ना दे पाए