देवघर(DEOGHAR) पुलिस की एक बार फिर साइबर अपराधी के खिलाफ बड़ी सफलता मिली है. देवघर पुलिस द्वारा 8 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार करने की खबर सामने आई है. बता दें कि एसपी धन्नजय कुमार सिंह को मिली गुप्त सूचना के आधार पर मारगोमुण्डा, सारवां और गिरिडीह जिला के बेंगाबाद थाना क्षेत्र के विभिन्न स्थानों से पुलिस ने छापेमारी कर आठ साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार हुए साइबर अपराधियों के पास से पुलिस ने 16 मोबाइल,28 सिम कार्ड, 6 एटीएम, 1 पासबुक और 1 चेकबुक बरामद किया है. साथ ही एक चारपहिया और एक बाइक भी जब्त किया है.
बैंक अधिकारी बन करते थे ठगी
गिरफ्तार के मामले में पूरी जानकारी देते हुए साइबर डीएसपी सुमित प्रसाद ने बताया कि सभी गिरफ्तार शातिर साइबर अपराधी है. जो बैंक अधिकारी बन कर ओटीपी लेकर ग्राहकों से लाखों की ठगी किया करते थे. इसके अलावा इनके द्वारा upi, e वॉलेट,vpa इत्यादि के माध्यम से भी ठगी की जाती थी. फिलहाल पुलिस गिरफ्तार साइबर अपराधी से गहन पूछताछ कर इनके अन्य सदस्य की जानकारी लेने में जुट गई है.
रिपोर्ट:रितुराज सिन्हा,देवघर
Recent Comments