दुमका(DUMKA): एसीबी की टीम ने देवघर विद्युत विभाग में कार्यरत कंप्यूटर ऑपरेटर अभिषेक कुमार को ₹4000 रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है.  देवघर निवासी नितेश कुमार के आवेदन पर एसीबी ने यह कार्रवाई की. अपने दुकान में बिजली का मीटर लगाने के लिए नितेश ने विभाग में आवेदन जमा किया था. जिसके बदले में  वहाँ पर कार्यरत कंप्यूटर ऑपरेटर द्वारा उससे ₹10000 रिश्वत की मांग की गई थी. अभिषेक रिश्वत देना नहीं चाहता था. जिसके बाद उसने इसकी लिखित शिकायत दुमका एसीबी से कर दी. शिकायत प्राप्त होते ही एसीबी ने अपने स्तर से मामले की जांच की और जब मामला सत्य प्रतीत हुआ तो एसीबी ने जाल बिछाकर अभिषेक कुमार को ₹4000 रिश्वत लेते उसे गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तारी के बाद एसीबी की टीम उसे दुमका ले गई. जहां कागजी प्रक्रिया पूरी करने के बाद उसे जेल भेजने की तैयारी की जा रही है.

रिपोर्ट: पंचम झा, दुमका