गिरिडीह ( GIRIDIH) के गुरुवार को अलग-अलग सड़क हादसे में पांच लोगों की मौत हुई. पहली घटना पचंबा थाना क्षेत्र के परसाटांड में हुआ. जिसमें दो युवकों की मौत हुई. तो गुरुवार की शाम ही देवरी थाना क्षेत्र के जमुआ-चकाई मेन रोड के बिलोटांड गांव के समीप हुए सड़क हादसे में एक साथ तीन जानें चली गई. जबकि एक व्यक्ति गंभीर रुप से जख्मी हो गया. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार देवरी के बिलोटांड के समीप एक स्कार्पियो चालक का संतुलन बिगड़ा और स्कार्पियो अनबैलेंस हो कर सड़क से 10 फीट नीचे एक पेड़ से टकरा गया. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार स्कार्पियो काफी तेज गति में था. लिहाजा, चालक बिलोटांड गांव के समीप संतुलन बना नहीं पाया. जिसे स्कार्पियो एक पेड़ से टकराया. टक्कर इतना जबरदस्त था कि स्कार्पियो के आगे का हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. तो स्कार्पियो का इंजन भी गाड़ी के भीतर ही धंस गया. वैसे इस दर्दनाक घटना में जिन तीन लोगों की मौत हुई है. उसमें जमुआ प्रखंड के परगोडीह निवासी 48 वर्षीय वरुण राय, बिहार के जमुई जिला के सोनो थाना क्षेत्र के औरेया गांव निवासी 50 वर्षीय छोटू यादव और संजय यादव शामिल है. वहीं प्रदीप यादव गंभीार रुप से जख्मी बताया जा रहा है.
रिपोर्ट : दिनेश कुमार, गिरिडीह
Recent Comments