रांची (RANCHI ) - लालपुर के 15 मंजिला निर्माणाधीन बिल्डिंग से युवती ने कूदकर जान दे दी है. 18 वर्षीय युवती ST. XAVIER कॉलेज की छात्रा बताई जा रही है. उसने छत के ऊपर जाकर छलांग लगायी है. निर्माणधीन बिल्डिंग में कुछ लोग भी रहते हैं.15 मंजिला बिल्डिंग लालपुर के डिस्टलरी बाजार इलाके में स्थित है.युवती ने किस कारण से आत्महत्या की है, यह जाँच का विषय है.स्थानीय लोगों ने इस घटना की सूचना पुलिस को दी थी.
छानबीन में जुटी पुलिस
मौके पर पुलिस पहुंच कर शव को रिम्स में पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.युवती की पहचान बरियातू के रहने वाले बिनोद महतो की पुत्री विनीता कुमारी के रूप में की गयी है.वह रांची के XAVIOR कॉलेज की छात्रा बताई जा रही है. पुलिस कई बिंदुओं पर जाँच कर रही है. निर्माणाधीन बिल्डिंग में काम कर रहे मजदूरों से भी पिलिस पूछताछ कर रही है.आसपास के कक्तव भी खंगाले जा रहे है.
रिपोर्ट :रंजना कुमारी (रांची ब्यूरो )
Recent Comments