चतरा (CHATRA)-लंबे अरसे से बिजली संकट से जूझ रहें चतरा, हजारीबाग और कोडरमा जिलों के लाखों विद्युत उपभोक्ताओं के लिए बड़ी खुशखबरी है। अब इन जिलों को बिजली संकट से निजात मिलने में चंद घंटे ही शेष रह गए हैं. बता दें कि कार्यक्रम के लिए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन हेलीकाॅप्टर से चोरकारी गांव के पास उतरेंगे. इसके बाद मुख्यमंत्री पावर ग्रिड सब स्टेशन का उद्घाटन करेंगे. साथ ही जिले की अन्य कई महत्वपूर्ण योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन भी करेंगे. उद्घाटन कार्यक्रम के दिन ही लाभुकों के बीच परिसंपत्तियों का भी वितरण होगा. मुख्यमंत्री दिन में बारह बजे के करीब हेलीकाॅप्टर से पहुंचेंगे. साथ ही ग्रिड सब स्टेशन का उद्घाटन करने के बाद सभा को भी संबोधित करेंगे.

जिला एसडीओ मुमताज अंसारी ने लिया सभी तैयारियों का जायजा

चतरा के इटखोरी में चोरकारी पावर ग्रिड सबस्टेशन के उद्घाटन की तैयारियों को लेकर सीएम के स्वागत और ग्रिड के उदघाटन कार्यक्रम की तैयारियों को जिला प्रशासन द्वारा अंतिम रुप दिया जा रहा है. वहीं चक्रवाती तूफान के कारण जिले में हो रही मूसलाधार बारिश से जिला प्रशासन को तैयारियों को अंतिम रूप देने में थोड़ी कठिनाई भी हुई. साथ ही मुख्यमंत्री के कारकेट के गुजरने वाले रास्ते को भी युद्धस्तर पर दुरुस्त किया गया. पावर ग्रिड सब स्टेशन के पास अस्थाई हेलीपैड और सभा मंच का निर्माण किया गया है.  बता दें कि मुख्यमंत्री की अगवानी के लिए नागपुरी नृत्य मंडली को बुलाया गया है. डीसी अंजली यादव और एसपी राकेश रंजन की संयुक्त टीम ने तैयारियों का खुद मानिटरिंग किया. साथ ही एसडीओ मुमताज अंसारी कैंप कर अपनी उपस्थिति में सीएम के कार्यक्रम और उद्घाटन समेत सुरक्षा मानकों के तैयारियों का जायजा लिया.

मिलेगी बिजली के नखरों से निजात

जिला में पावर ग्रिड के उद्घाटन से न सिर्फ चतरा, हजारीबाग और कोडरमा के लोगों को विकास का बड़ा सौगात मिलेगी, बल्कि बिजली के नखरो से भी निजात मिल जाएगी. ग्रिड के उद्घाटन के साथ ही चतरा, कोडरमा और हजारीबाग जिला डीवीसी के कमांड एरिया से बाहर हो जाएगा. ऐसे में इन जिलों में अब डीवीसी ना तो मनमानी कर सकेगा और न ही अपने मन मुताबिक बिजली व्यवस्था बाधित.

रिपोर्ट:संतोष कुमार,चतरा