गिरिडीह (GIRIDIH) -चक्रवाती तूफान का कहर सूबे में जारी है. गिरडीह जिले में मकान धंसने से एक दंपत्ति की दर्दनाक मौत की खबर आई है। लगातार हो रही बारिश के कारण पीरटांड़ थाना क्षेत्र के बांध पंचायत अंतर्गत केंदुआडीह गांव में बीती रात मूसलाधार बारिश से एक ग्रामीण परिवार का मकान धंस गया. इसकारण घर में सो रहे दंपत्ति की मौके पर मौत हो गई. घटना के बाद पूरे क्षेत्र में मातम का माहौल है.
ग्राम पंचायत ने मृतक के परिजनों से मिल दी सांत्वना
जानकारी के अनुसार बीती रात को मृत रूपलाल मांझी (65 वर्षीय) और शनिमुनि देवी(62 वर्षीय) अपने मकान में सो रहे थे. इसी दौरान रात करीब 12 बजे तेज बारिश होने के कारण उनका घर धंस गया. जिसके बाद आनन-फानन में बगल के ही घर में सो रहे मृतक रूपलाल मांझी के पुत्र बिशु सोरेन के साथ परिवार के अन्य सदस्यों ने उन्हें निकाला. इस बीच गांव के लोगों का भी जुटान हो गया, लेकिन जब तक दंपत्ति को बाहर निकाला गया, तब तक दोनों की मौत हो चुकी थी. घटना की सूचना सीओ, थाना प्रभारी, स्थानीय ग्राम पंचायत प्रधान को दे दी गई है. ग्राम पंचायत प्रधान हेमलता देवी ने मौके पर पहुंच मृतक के परिजनों को सांत्वना दिया.
रिपोर्ट:दिनेश कुमार,गिरिडीह
Recent Comments