जमशेदपुर (JAMSHEDPUR) - इंटरनेट के इस युग में आम तो आम खास महिलाओं को भी इंटरनेट पर निशाना बनाकर उनके चरित्र हरण का प्रयास किया जा रहा है. इसी संबंध में एक ताज़ा मामला जमशेदपुर से सामने आया है. प्रशांत कुमार नामक एक दिव्यांग युवक ने सोशल मीडिया पर न सिर्फ राज्य महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष कल्याणी शरण बल्कि जिला भाजपा महिला मोर्चा की कई कार्यकर्ताओं  से संबंधित आपत्तिजनक पोस्ट किया है.

सात दिनों का अल्टीमेटम

विरोधस्वरुप आज पूर्व अध्यक्ष कल्याणी शरण अन्य महिलाओं को लेकर बिष्टुपुर साईबर थाने पहुंची. वहां पहुंच उन्होंने दिव्यांग युवक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. बता दें कि कल्याणी शरण ने पुलिस को मनचले के खिलाफ कार्रवाई करने का लिए सात दिनों का अल्टीमेटम दिया है. वहीं कल्याणी शरण ने मौके पर झारखंड महिला आयोग की अध्यक्ष का पद अब तक खाली होने पर भी सवाल उठाए.

रिपोर्ट: अन्नी अमृता,जमशेदपुर