देवघर(DEOGHAR)-अगर आपके व्हाट्सएप पर मोबाइल रिचार्ज करवाने के नाम पर कैशबैक देने का प्रलोभन दिया जाता है तो सावधान हो जाए. नहीं तो आपके जमा पूंजी को साइबर अपराधी द्वारा हड़पा जा सकता है. ऐसा ही एक मामला देवघर में सामने आया है. इसी संबंध में गुप्त सूचना के आधार पर साइबर थाना की पुलिस ने 8 शातिर साइबर अपराधी को गिरफ्तार किया है. बता दें कि सभी की गिरफ्तारी मोहनपुर थाना क्षेत्र से की गई हैं.

नौजवान साइबर अपराधी

घटना की जानकारी देते हुए साइबर डीएसपी सुमित प्रसाद ने बताया कि साइबर अपराधियों द्वारा व्हाट्सएप के जरिये ठगी की जाती थी. भोले भाले लोगों के व्हाट्सएप पर मोबाइल रिचार्ज करवाने का लिंक भेजकर इसी के माध्यम से रिचार्ज कराने पर अच्छी खासी कैशबैक का ऑफर दिया जाता था. लिंक के माध्यम से रिचार्ज कराने वाले के बैंक एकाउंट से उनके खाते से रकम उड़ा ली जाती थी. बता दें कि गिरफ्तार सभी अपराधी नौजवान है. जिनकी उम्र 19 से 26 साल तक है. पुलिस ने अपराधियों के पास से 8 मोबाइल,15 सीम और 4 एटीएम जब्त की है. फिलहाल पुलिस इनसे गहन पूछताछ कर इनके गिरोह का पता लगा रही है.

रिपोर्ट:रितुराज सिन्हा,देवघर