गुमला(GUMLA) जिला के अकुशल मजदूरों को ई पोर्टल पर निबंधन करवाने के लिए इन दिनों जागरुकता अभियान चलाया जा रहा. इसी के तहत मुख्यालय से डीसी शिशिर कुमार सिन्हा और एसडीओ रवि आनंद ने साेमवार को जागरुकता रथ को हरी झंडी दिखाई. इस मौके पर डीसी ने कहा कि मजदूरों का निबंधन होने से उनके अधिकारी की सुरक्षा के साथ ही मजदूरों को कई विकास की योजनाओं का लाभ भी मिलेगा. वहीं इस अवसर पर मौजूद एसडीओ रवि आनंद ने कहा कि इससे जिला के अकुशल मजदूरों की पूरी जानकारी भी जिला प्रशासन को मिल जाएगी. इससे उन्हें विकास योजनाओं का लाभ पहुंचाने में सुविधा होगी.
रिपोर्ट : सुशील कुमार सिंह,गुमला
Recent Comments