देवघर (DEOGHAR) पुलिस द्वारा लगातार साईबर अपराधियों पर दबिश बनाने का ही नतीजा है कि अब ये अपराधी ग्रामीण क्षेत्र छोड़कर शहर से अपना रैकेट चला रहे हैं. एसपी धनंजय कुमार सिंह को मिली गुप्त सूचना के आधार पर साइबर थाना की पुलिस ने नगर थाना क्षेत्र के भीड़भाड़ इलाका मंदिर मोड़ और सुंदरम होटल के पास के साथ देवीपुर और पथरौल थाना अंतर्गत विभिन्न जगहों पर छापेमारी कर 8 शातिर साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है.  जानकारी देते हुए साइबर डीएसपी सुमित प्रसाद ने बताया कि ग्राहकों से ATM कार्ड या KYC अपडेट करने के नाम पर OTP प्राप्त कर इनके द्वारा उनके खाता से रक़म ट्रांसफर कर लिया जाता था.

Virtual Private Account बना कर करते थे ठगी

इतना ही नहीं साइबर अपराधियों द्वारा गूगल के विभिन्न रिमोट एक्सेस एप के जरीय और Virtual Private Account बना कर दुबारा भी ठगी की जाती थी. इनके पास से पुलिस ने 9 मोबाइल फोन,15 सिम,3 एटीएम,1 मोटर साइकल और 5 हज़ार नगद बरामद किया है. फिलहाल गिरफ्तार साइबर अपराधियों से उनके गिरोह के अन्य सदस्यों की जानकारी ली जा रही है. हाल के दिनों में देवघर पुलिस को साईबर अपराधियों के गैंग के उद्भेदन में लगातार कामयाबी मिल रही है.

रिपोर्ट : रितुराज सिन्हा, देवघर