हजारीबाग(HAZARIBAGH) के चौपारण जीटी रोड दनुवा घाटी की हथिया बाबा मंदिर के पास एक पिकअप वैन अनियंत्रित होकर रोड से नीचे खाई में जा गिरा. जिसमें वाहन पर सवार चाचा-भतीजा की मौत हो गई. वहीं अन्य सात लोग घायल हो गए. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस की मदद से सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र चौपारण में भर्ती कराया. बता दें कि मृतकों की पहचान शैलेश तिवारी (25) और टुनटुन तिवारी (35) ग्राम बसपुटिया (देवघर) निवासी के रूप में हुई है. वहीं घायलों में शामदेव यादव, शंकर यादव, रामदेव यादव, राजेश यादव, शंकर तिवारी, मुकेश कुमार, राजेश कुमार का नाम शामिल है.
दुर्गा पूजा के बाजार में सामान बेचने जा रहें थे सभी सवारी
प्राथमिक उपचार के बाद सभी को छोड दिया गया. घायल शंकर तिवारी ने बताया कि सभी बकरा व्यवसाय से जुड़े हैं. दुर्गा पूजा को लेकर बाजार में बकरा बेचने के लिए पिकअप वैन से सभी लोग देवघर से शेरघाटी बकरा खरीदने जा रहें थे. उन्होंने बताया कि चालक को झपकी आ गई जिसके कारण गाडी अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इधर घटना की जानकारी मिलते ही थाना प्रभारी स्वपन कुमार महतो ने एसआइ रंजीत मरांडी सहित अन्य पुलिसकर्मी के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर सहायता में जुट गए और दोनों शव को पोस्टमार्टम के लिए हजारीबाग भेज दिया.
रिपोर्ट : राकेश कुमार,हजारीबाग
Recent Comments