मुजफ्फरपुर (MUJJAFARPUR ) जिले के सकरा थाना क्षेत्र के झिटकाही गांव में रविवार रात को सूचना पर शराब बरामद करने गयी हुई टीम पर ग्रामीणों ने हमला बोल दिया. छापेमारी में शराब नहीं मिलने पर ग्रामीण नेआक्रोशित होकर दरोगा को कमरे में बंद करके जमकर पिटाई की. वहीं अन्य पुलिसकर्मियों पर पथराव कर उन्हें खदेड़ दिया.
पुलिस के पिटाई से एक दर्जन यात्री जख्मी
सूचना मिलते ही थानेदार दल -बल के साथ पहुंचे. मौके पर पहुंच कर भीड़ को हटाने के लिए पुलिस ने 10 राउंड की हवाई फायरिंग की. बंधक बने दरोगा को छुड़ाए जाने के बाद, पुलिस ने उपद्रवियों को दौड़ा दौड़ा कर पीटा. हालांकि पुलिस फायरिंग की पुष्टि नहीं कर रही है. पुलिस के पिटाई से करीब एक दर्जन ग्रामीण जख्मी हुए हैं. उधर जख्मी दरोगा अस्पताल में इलाजरत हैं. जानकारी के मुताबिक ग्रामीण छुपकर इलाज करा रहे हैं.
Recent Comments