देवघर (DEOGHAR) - विजयादशमी के दिन बंगाली समाज द्वारा सदा सुहागन रहने के लिए मां को सिंदूर लगाने की परंपरा है. मां को चढ़ाए सिंदूर से समाज की महिलाएं और लड़कियां होली खेलती नजर आती हैं. सुहागिनें सिंदूर को गुलाल की तरह एक दूसरे के गाल पर लगा कर मां की खुशी-खुशी विदा करती हैं. वहीं सिंदूर खेल के साथ-साथ जमकर डांस भी करती हैं. हालांकि कोविड की वजह से लगातार दूसरे साल यह नजारा बहुत कम पूजा-पंडालों में देखने को मिला.

सिंदूर खेलने का सालों भर इंतजार करती हैं सुहागिन महिलाएं

विजयादशमी के अवसर पर सिंदूर खेलने का सालों भर सुहागिन को इंतजार रहता है. खासकर बंगाली समाज की महिलाएं पहले मां की पूजा कर अपने सुहाग की रक्षा करने की कामना करती हैं. इस साल भी उन्होंने सिंदूर खेला कर मां दुर्गा को विदा किया और कोरोना से जल्दी ही मुक्ति की कामना भी की.

रिपोर्ट :  रितुराज सिंहा, देवघर