देवघर (DEOGHAR) : सीज फायर की घोषणा के बाद भी भारत-पाकिस्तान सीमा पर तनाव बरकरार है. कल पाकिस्तानियों ने सीज फायर का उल्लंघन किया और आज भी उनका हमला जारी है. पिछले महीने की 22 तारीख को पहलगाम में हुए आतंकी हमले में दो दर्जन से अधिक पर्यटकों की मौत के बाद इस महीने की 7 तारीख को भारत द्वारा आतंकी ठिकानों पर किए गए हमले के बाद सीमा पर तनाव बरकरार है.

देवघर के तीर्थ पुरोहित समुदाय ने बाबा बैद्यनाथ से प्रार्थना की कि भारत के दुश्मनों को खत्म करने के लिए भारतीय सैनिकों का मनोबल ऊंचा रहे, देश के सैनिकों को ताकत मिले, उनकी वीरता बढ़े और सभी जवान स्वस्थ रहें. पवित्र द्वादश ज्योतिर्लिंगों में से एक देवघर स्थित बाबा बैद्यनाथ धाम को कामनालिंग के नाम से भी जाना जाता है. इसलिए तीर्थ पुरोहित समुदाय ने आज मंदिर परिसर में विशेष अनुष्ठान कर बाबा बैद्यनाथ से प्रार्थना की तीर्थ पुरोहितों ने बाबा बैद्यनाथ से सीमा पर व्याप्त तनाव के कारण शहीद हुए देश के नागरिकों की आत्मा की शांति के लिए भी प्रार्थना और कामना की. अनुष्ठान के बाद देश के जवानों को और अधिक ऊर्जा देने के लिए हवन भी किया गया.

रिपोर्ट-ऋतुराज