गिरिडीह(GIRIDIH): गिरिडीह जिले के बिरनी थाना क्षेत्र अंतर्गत जितकुण्डी पुल के पास एक दूसरे के विपरीत दिशा से आ रही सवारी से भरा ऑटो एक दूसरे से जोरदार रूप से टकरा गई, जिससे दोनों ऑटो के परचक्खे उड़ गए. वहीं दोनों ऑटो में सवार लगभग 14 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिसमें दो मासूम भी शामिल है.

सभी लोग झरिया के बताये जा रहे है

घायलों की पहचान 18 वर्षीय पूर्णिमा देवी,19 वर्षीय प्रेरणा कुमारी,55 वर्षीय लालपरी देवी,35 वर्षीय सोनी देवी,40 वर्षीय मंजू देवी,55 वर्षीय गायत्री देवी,30 वर्षीय रवि कुमार,30 वर्षीय खुशबू देवी,32 वर्षीय रंजीत कुमार,4 वर्षीय रुद्राक्ष कुमार,8 वर्षीय अंश कुमार,19 वर्षीय करीना कुमारी सभी धनबाद के झरिया निवासी बताए जा रहे है. वहीं टेम्पो चालक बिरनी के बटलोहिया निवासी 30 वर्षीय प्रेमचंद यादव एवं गिरिडीह के 40 वर्षीय संजय डोम के रूप में हुई है. एक ही परिवार के 12 लोग झरिया से अपनी बेटी के घर बिरनी समारोह में शामिल होने जा रहे थे. गिरिडीह निवासी संजय डोम इसी टेम्पो में सवार होकर राजधनवार की ओर जा रहे थे.

घायलों में कई की हालत गंभीर

इसी बीच दोनों ऑटो के बीच जोरदार भिड़ंत हो गई. इस हादसा में शिकार कई लोगों की स्थिति नाजुक बताई जा रही है. स्थानीय लोगों द्वारा इस घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस को दी गई. पुलिस द्वारा स्थानीय स्तर पर इलाज करवा कर गिरिडीह सदर अस्पताल उच्च स्तरीय इलाज हेतु भेज दिया गया. इधर पुलिस द्वारा दोनों ऑटो को अपने कब्जे में ले लिया गया है तथा आगे की कार्रवाई शुरू की गई है. फिलहाल दो की स्थिति गंभीर बताई जा रही है.

रिपोर्ट-दिनेश कुमार