पटना(PATNA): भारत और पाकिस्तान के बीच हाल ही में हुए संघर्ष के बीच घोषित सीजफायर को लेकर कांग्रेस ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा है.पार्टी की ओर से पटना में कई जगहों पर पोस्टर लगाए गए हैं, जिनमे दिवंगत प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की तस्वीर के साथ एक तीखा संदेश लिखा गया है. मां तुझे सलाम, हर कोई इंदिरा गांधी नहीं हो सकता है.
पटना में लगाए पोस्टर कर कहा हर कोई इंदिरा गांधी नहीं हो सकता
कांग्रेस का कहना है कि जब देश की सुरक्षा खतरे में हो और सीमाओं पर तनाव हो, तो ऐसे समय में सीजफायर का फैसला दुर्बलता का संकेत देता है. पार्टी ने इंदिरा गांधी के नेतृत्व में हुए 1971 के युद्ध का हवाला देते हुए कहा कि तब भारत ने मजबूती से निर्णय लिया था, जिसकी परिणति बांग्लादेश की स्वतंत्रता के रूप में हुई. पटना में लगाए गए इन पोस्टरों के जरिए कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर परोक्ष रूप से हमला बोला है. पोस्टरों में यह संदेश देने की कोशिश की गई है कि आज के नेतृत्व में वह दृढ़ता और निर्णय क्षमता नहीं है, जो इंदिरा गांधी में थी.
पढ़ें कांग्रेस प्रदश प्रवक्ता ने क्या कहा
पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि सीजफायर तब किया जाता है जब आप मजबूत स्थिति में हो, न कि जब दुश्मन हम पर हमले कर रहा हो. यह फैसला देश की अस्मिता के खिलाफ है. सरकार की ओर से फिलहाल इस मुद्दे पर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है, लेकिन कांग्रेस द्वारा पोस्टरों के जरिए सीजफायर पर सवाल खड़ा करना, आगामी चुनावों और राजनीतिक विमर्श को नया मोड़ दे सकता है.
Recent Comments