धनबाद (DHANBAD) : झारखंड के चाकुलिया में एक बड़े निवेश की उम्मीद जगी है. वंदे भारत ट्रेन के डब्बे और चक्का निर्माण फैक्ट्री लगाने की कवायद शुरू की गई है. यह काम voltaks रेल प्राइवेट लिमिटेड कंपनी करेगी. फैक्ट्री लगाने के लिए चाकुलिया के चार मौजों की जमीन को चिन्हित किया गया है. सूत्रों के अनुसार सोमवार को जमीन अधिग्रहण के लिए ग्राम सभा प्रस्तावित है. अगर इसमें बात बनी तो काम आगे बढ़ सकता है. बता दें कि Voltaks रेल प्राइवेट लिमिटेड भारतीय रेल की एक वेंडर कंपनी है. जिसने चाकुलिया में फैक्ट्री लगाने का प्रस्ताव दिया है. इसमें लगभग 3967.8 4 करोड़ रुपए के निवेश का प्रस्ताव है. सूत्र बताते हैं की जमीन हस्तांतरण का पेंच अगर सुलझ गया और ग्रामीणों की राजा मंदी हो गई तो झारखंड में यह फैक्ट्री लग जाएगी.यह भी बताया जाता है कि झारखंड सरकार इसके लिए सैद्धांतिक रूप से सहमत हो गई है.
रिपोर्च-धनबाद ब्यूरो
Recent Comments