रांची (RANCHI)-राज्यभर में माता दुर्गा के भव्य पंडाल बनाए गए हैं. रांची में इसकी अलग धूम देखने को मिलती है. हर साल की तरह इस साल भी रांची के दुर्गा पूजा पंडालों पर श्रद्धालुओं के भीड़ देखने को मिली. ऐसे में कोरोना पर आस्था भारी होते हुए नजर आई. लगभग 2 साल के लंबे समय के बाद प्रशासन ने दुर्गा पूजा के आयोजन के लिए थोड़ी रियायत बरती हैं. इसके कारण इस साल दुर्गा पूजा का अच्छी तरह आयोजन किया गया. सभी दुर्गा पूजा समिति द्वारा सरकार के तरफ से जारी गाइडलाइंस के तहत ही पूजा का आयोजन किया गया. वहीं लोगों में काफी उत्साह और उमंग देखने को मिला. लोगों का कहना हैं कि अगर माता का आशीर्वाद रहा तो कोरोना जैसी बीमारी से भी वो लड़ने में समर्थ रहेंगे. युवाओं की माने तो इस साल दुर्गा पूजा पंडाल में आ कर घूमना और मां दुर्गा का आशीष प्राप्त करने का इंतज़ार ये कब से कर रहे थे. वहीं मौके पर भारी संख्या में जवान मौजूद थे. पूजा पंडाल में लोगों से शांति और अनुशासन का पालन करते हुए मां के दर्शन करने की अपील कर रहे थे. वहीं लोग भी कोरोना संक्रमण को देखते हुए अपनी ओर से सभी तरह के सेफ्टी प्रिकॉशन्स रख रहे हैं. लोग मां दुर्गा के दर्शन के साथ साथ फेस्टिवल मूड को एन्जॉय कर रहें हैं.
Recent Comments
KALAWATI
3 years agoWAH SHREYA GUPTA ,,GOING GOOD