दुमका ( DUMKA ) - के इंडोर स्टेडियम में आयोजित झारखंड राज्य सीनियर बैडमिंटन प्रतियोगिता का उद्घाटन मंत्री हफीजुल हसन ने किया. जिला बैडमिंटन संघ द्वारा आयोजित इस प्रतियोगिता में राज्य के सभी जिलों से प्रतिभागी पहुचे हैं. पुरूष एकल, पुरुष डबल, महिला एकल, महिला डबल और मिक्स्ड डबल प्रतियोगिता के लिए पुरुष वर्ग में 87 जबकि महिला वर्ग में 23 प्रतिभागी शिरकत कर रहे है. सभी वर्गों में विजेता और उपविजेता को नकद पुरस्कार दिया जाएगा. प्रतियोगिता का समापन 20 अक्टूबर को होगा.
अपने संबोधन में मंत्री हफीजुल हसन ने कहा कि राज्य सरकार खेल को बढ़ावा देने के लिए कृत संकल्पित है. राज्य में प्रतिभा की कमी नहीं है. धोनी हो या निक्की प्रधान सभी ने विश्व मे झारखंड का डंका बजाया है. खेल को बढ़ावा देने के उद्देश्य से सरकार ने सभी जिलों में जिला खेल पदाधिकारी की नियुक्ति की है. उन्होंने कहा कि छठ के बाद पंचयात से लेकर राज्य स्तर पर फुटबाल प्रतियोगिता का आयोजन सरकार करेगी. इसके लिए सभी डीसी को आवश्यक निर्देश दिया गया है.
उद्घाटन मौके पर बैडमिंटन संघ के संरक्षक डीआईजी सुदर्शन प्रसाद मंडल, जिला खेल कूद संघ के सचिव उमा शंकर चौबे, डॉ तुषार ज्योति सहित काफी संख्या में खेल प्रेमी मौजूद थे.
Recent Comments