धनबाद (Dhanbad ) बाघमारा कोयलांचल में रह रह कर अवैध कोयला का कारोबार फल फूल रहा है,जिसे रोकने में कहीं न कहीं पुलिस विफल साबित हो रही है.
कतरास थाना क्षेत्र के छाताबाद आठ नंबर जंगल में अवैध कोयला उत्खनन कर ट्रक में कोयला लोडिंग करते हुए सीआईएसएफ टीम ने शनिवार अहले सुबह पकड़ा. तो कतरास जोगता थाना क्षेत्र के श्यामबाजार में अवैध कोयला लोड पिकअप वैन को  ग्रामीणों द्वारा पकड़ा गया. ग्रामीणों ने इसकी सूचना जोगता पुलिस को दी. पुलिस मौके में पहुंचकर अवैध कोयला लोड पिकअप वैंन को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया. यहां अवैध कोयला का कारोबार चौहान व ओझा बाबा ग्रुप कर रहा है. बाबा का संबंध बिहार के एक सेवानिवृत्त पुलिस आलाधिकारी से है. पिछली सरकार में भी उसने जमकर कोयले की चोरी की.  शायद उन्हें पता नहीं कि अब समय बदल गया है. इधर झरिया में सीआईएसएफ ने छापेमारी कर कुछ स्थानों पर डोजरिंग कराई है. धनबाद के बलियापुर ,निरसा क्षेत्र में हाल ही में पुलिस ने बड़े पैमाने में अवैध कोयला जब्त किया था.

इधर बाघमारा के जोगता थाना प्रभारी ने बताया श्यामबाजार के पास से अवैध कोयला लोड पिकअप वैंन को पकड़ा है.साथ ही पिकअप वैन के ड्राइवर को भी गिरफ्तार किया गया है.ड्राइवर पर मामला दर्ज किया जा रहा है.वही कतरास पुलिस अवैध कोयला लोड ट्रक को जप्त कर सोनारडीह ओपी क्षेत्र में रखी है.