गाजियाबाद (GHAZIABAD )दिल्ली -एनसीआर में भारी बारिश के कारण स्थानीय प्रशासन ने जिला के सभी स्कूलों को 18 और 19 अक्टूबर 2021 को स्थगित करने का निर्णय लिया है. कक्षा 1 से 12 वीं तक की कक्षाएं नहीं होंगी. वहीं गाजियाबाद जिलाधिकारी ने ट्विटर हैंडल पर ट्वीट करके जानकारी साझा करते हुए कहा है कि,अगर विद्यालयों में कोई परीक्षा संचालित की जा रही है, उसे जारी रखा जाएगा.
नोएडा, ग्रेटर नोएडा, हापुड़, गाजियाबाद के स्कूल भी रहेंगे बंद
लगातार भारी बारिश के कारण जिला प्रशासन के द्वारा यह निर्णय लिया गया है. बता दें कि पिछले 24 घंटे से हो रही बारिश के कारण जलजमाव की समस्या हो गयी है. हालांकि मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है कि सोमवार को भी बादल छाए रहेंगे. वहीं इस दौरान हल्की बारिश की भी आशंका जताई गयी है. वहीं अगले 2 से 3 दिन तक आंशिक रूप से बारिश होने की संभावना जताई गयी है.
रिपोर्ट:रंजना कुमारी(रांची ब्यूरो )
Recent Comments