कोडरमा (KODERMA) के डोमचांच  नगर पंचायत के टैक्सी स्टैंड में अखिल भारतीय किसान महासभा और माले ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का पुतला दहन किया. पुतला दहन कार्यक्रम का नेतृत्व प्रखंड सचिव विनोद पांडेय और संचालन जिला कमिटी सदस्य भागीरथ सिंह ने किया. मौके पर माले जिला सचिव राजेन्द्र मेहता मौजूद रहे.

राजनीति से हटकर उचित कदम उठाने की ज़रूरत

इस दौरान भागीरथ सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा के बेटे आशीष मिश्रा के गाड़ी द्वारा चार किसानो को रौंद दिया गया. उन किसानों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. इस घटना ने पूरे देश के किसानों को आंसू बहाने पर विवश कर दिया है. सरकार को राजनीति से हटकर उचित कदम उठाना होगा. अखिल भारतीय किसान महासभा और माले के द्वारा केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा की बर्खास्तगी की मांग की है. साथ ही मृतक किसानों को उचित मुआवजा देनेऔर कृषि कानून को रद्द करने की मांग भी की है.  मौके पर भुनेश्वर ठाकुर, रंजीत कुमार, युवराज साव, इंद्रजीत, नीतीश कुमार, शिवनारायण यादव, महादेव सिंह, तेजनारायन विश्वकर्मा सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे.

रिपोर्ट : संदीप कुमार, डोमचांच, कोडरमा