दिल्ली (DELHI) देश में कोरोना के खिलाफ लड़ाई में कोविड वैक्सीन अभियान चलाया जा रहा है. देश में 21 अक्टूबर को ही 100 करोड़ से ज्यादा वैक्सीन की डोज़ लगायी गयी है. पीएम मोदी शनिवार को शाम में वैक्सीन निर्माताओं से बातचीत करेंगे. यह मुलाकात 100 करोड़ डोज़ लगाने की उपलब्धि होने वाली है
इन मसलों पर होगी बात
जानकारी के अनुसार वैक्सीन रिसर्च को आगे बढ़ाने के मुद्दे पर बातचीत होगी. भविष्य की जरूरतों पर भी बातचीत होगी. बता दें कि भारत100 करोड़ की वैक्सीन डोज़ लगानेवाला दूसरा देश बन चुका है. चीन का स्थान नंबर एक पर है. गौरतलब है कि पीएम मोदी ने 100 करोड़ वैक्सीन डोज़ के बाबत कहा था कि यह देश के सामर्थ्य का प्रतिबिम्ब भी है.
रिपोर्ट :रंजना कुमारी(रांची ब्यूरो )
Recent Comments