धनबाद(DHANBAD): देश की कोयला उत्पादक कंपनी कोल इंडिया और उसकी सहायक कंपनियों के कर्मी ,सेवानिवृत कर्मी अब देश के 446 अस्पतालों में इलाज करा सकेंगे. कोल इंडिया मैनेजमेंट ने सूचीबद्ध अस्पतालों की सूची जारी की है. अब सेवानिवृत  अधिकारी, गैर अधिकारी, उनकी पत्नी कोल इंडिया लिमिटेड और उसकी सहायक कंपनियों के मौजूदा कर्मचारियों और उनके आश्रित परिवार के सदस्यों के उपचार के लिए नए सिरे से अस्पतालों को सूचीबद्ध किया गया है .सभी अस्पताल शहर में लागू सीजीएचएस दरों या अस्पतालों की अपनी दरों के अनुसार, जो भी काम हो, उपचार करेंगे.इन अस्पतालों में धनबाद के भी हॉस्पिटल शामिल किए गए है.

रिपोर्ट: धनबाद ब्यूरो