टीएनपी डेस्क(TNP DESK): काफ़ी लम्बे समय के बाद आमिर खान एक बार फिर बड़े पर्दे पर वापसी करने जा रहे हैं. करीब 3 साल बाद वह फिल्म सितारे ज़मीन पर के साथ बॉलीवुड में लौटेंगे, जिसका ट्रेलर हाल ही में लॉन्च हुआ है.

कॉमिक टाइमिंग और खुशनुमा माहौल
ट्रेलर में आमिर खान की मज़ेदार कॉमिक टाइमिंग के साथ ही हंसी मजाक जैसा माहौल देखने को मिल रहा है. फिल्म सितारे ज़मीन पर के 3 मिनट 29 सेकंड के इस ट्रेलर में आमिर खान के अलावा और भी कई नए सितारे नजर आएंगे.

बास्केटबॉल कोच की भूमिका में आमिर खान
इस ट्रेलर से साफ़ जाहिर होता है कि फिल्म में आमिर खान एक बास्केटबॉल कोच की भूमिका में हैं, जिन्हें 10 दिव्यांग बच्चों को बास्केटबॉल सिखानी है.

स्पैनिश फिल्म ‘चैंपियंस’ का हिंदी रीमेक
बताते चलें कि सितारे ज़मीन पर दरअसल एक स्पैनिश फिल्म चैंपियंस का हिंदी रीमेक है। इस फिल्म का निर्देशन आर.एस. प्रसन्ना ने किया है, और इसे प्रोड्यूस किया है खुद आमिर खान और उनकी पूर्व पत्नी किरण राव ने.

रिलीज डेट और कास्ट
यह फिल्म आगामी 20 जून को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी। फिल्म में तारे ज़मीन पर फेम एक्टर दर्शील सफ़ारी और जेनेलिया देशमुख भी नजर आएंगे.

क्या यह ‘तारे ज़मीन पर’ की सीक्वल है?
कई लोगों को यह भ्रम था कि यह फिल्म तारे ज़मीन पर की सीक्वल है. हालांकि, फिल्म के नाम से ऐसा लग सकता है, लेकिन दोनों फिल्मों की कहानी बिल्कुल अलग है.

आमिर खान की आखिरी फिल्म
बता दें कि आमिर खान की आखिरी फिल्म लाल सिंह चड्ढा थी, जो साल 2022 में आई थी. इसके बाद उनके प्रशंसकों को उनकी अगली फिल्म का बेसब्री से इंतज़ार था, जो अब सितारे ज़मीन पर से खत्म होगा.