पाकुड़ (PAKUR) महेशपुर थाना प्रभारी सुनील कुमार रवि के नेतृत्व में शनिवार सुबह शहरग्राम गांव के पास अवैध कोयले के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाकर छह साइकिल समेत दस क्विंटल अवैध कोयला जब्त किया है. जब्त किए गए कोयला व साइकिल को थाना परिसर में रखा गया है. थाना प्रभारी के अनुसार अवैध कोयला के खिलाफ एएसआइ मिथुन के पाठक एवं पुलिस बल के साथ छापेमारी अभियान चलाया गया. इस दौरान शहरग्राम गांव के पास छह साइकिल समेत दस क्विंटल कोयला को जब्त किया गया है. पुलिस को देखते ही कोयला ले जाने वाले सभी लोग साइकिल छोड़ भाग निकला.
बंगाल के माफिया सक्रिय
जब्त साइकिल व करीब दस क्विंटल अवैध कोयला को थाना परिसर में लाया गया है. थाना प्रभारी ने बताया कि अवैध कोयले के धंधे के खिलाफ छापेमारी अभियान आगे भी जारी रहेगी. बताते चले कि पैनम लिंक रोड में प्रतिदिन डंफरो से अवैध रूप से कोयले को उतारा जाता है. फिर इस कोयले को साइकिल व अन्य माध्यम के सहारे बंगाल सहित अन्य इलाकों में बेचा जाता है. इस कारोबार में बंगाल के माफिया सक्रिय हैं.
रिपोर्ट : राजेश कुमार (पाकुड़ )
Recent Comments