धनबाद(DHANBAD)लोयाबाद के कनकनी में शनिवार को सूरज रविदास की झाड़ियों में शव मिलने के बाद आक्रोशित लोगो ने लोयाबाद थाने का घेराव करने के बाद सड़क जाम कर दी. परिवार के लोगो ने आशंका जाहिर की है कि उसकी हत्या की गई है.घेराव करने वाले लोग काफी गुस्से में थे.परिवार वालों का आरोप है कि  पुलिस हत्या करने वालो को बचा  रही है. 

दस में छह हिरासत में ,पुलिस कर रही है पूछताछ 

 परिजनों ने पुलिस को दिये आवेदन में 10 लोगो को नामजद किया था.जिनमे पुलिस ने 6 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.स्थिति को देखते हुए सर्किल इस्पेक्टर,पुटकी,लोयाबाद,केंदुआडीह थाना की पुलिस पहुंची.जिला से अतिरिक्त पुलिस बल  भी मंगाया गया. उसके बाद पुलिस ने परिजनों से बात कर गिरफ़्तारी का भरोसा दिया ,तब जाकर जाम हटा.

रिपोर्ट:अभिषेक कुमार सिंह,ब्यूरो हेड,(धनबाद )