टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : पति की मौत के बाद एक महिला अपने देवर के साथ रहने लगी. रहते-रहते नौ साल गुजर गए. मगर अब उसके मन में यह शक होने लगा कि उसकी भाभी का किसी और के साथ चक्कर है. इसी शक में उसने अपनी विधवा भाभी की जान ले ली.
यह पूरा मामला गुमला जिले के सिसई थाना क्षेत्र के लंगटा पबेया गांव का है. यहां के लोगों ने सुबह-सुबह कुएं में एक महिला का शव देखा. इसकी जानकारी पुलिस को दी गई. पुलिस के पहुंचने पर शव की पहचान 38 वर्षीय फूलमनी देवी के रूप में की गई. की हत्या कर शव को कुआं में डाल दिया. फुलमनी के शरीर पर कई जगहों पर चोट के निशान मिले हैं. साथ ही नाक से खून निकल रहा था. छानबीन के दौरान पुलिस ने महिला के देवर गुरुदयाल उरांव को हिरासत में लिया.
पुलिस के अनुसार, फुलमनी देवी के पति दिलीप उरांव की मौत नौ वर्ष पूर्व हो चुकी थी. इसके बाद वह देवर गुरुदयाल उरांव के साथ रहती थी. पूछताछ में गुरुदयाल ने बताया कि फुलमनी का दूसरे के साथ अवैध संबंध था. इसको लेकर आए दिन दोनों के बीच बकझक होती रहती थी.
फूलमनी अपने पति दिलीप उरांव की मौत होने के बाद देवर गुरुदयाल के संग पति पत्नी के रूप में एक साथ रहते थे. रात में गांव में शादी थी. बारात आयी हुई थी. गुरुदयाल और फूलमनी भी शादी समारोह में भाग लेने गये थे. रात में फूलमनी घर से निकली तो पीछे से गुरुदयाल भी पहुंच गया और उसने फूलमनी के साथ मारपीट की और गला दबाकर हत्या कर दिया. हत्या के बाद उसने शव को कुएं में डाला और वापस शादी समारोह में आकर डांस करने लगा.
Recent Comments