सरायकेला (SARAIKELA) : जिला के उड़िया भाषियों के एक प्रतिनिधिमंडल ने ओडिशा सरकार के शिक्षा मंत्री समीर रंजन दास से मुलाकात की.  प्रतिनिधिमंडल ने जिले में उड़िया भाषा के संरक्षण को लेकर ठोस कदम उठाने की मांग की है.इस बाबत एक ज्ञापन भी प्रतिनिधमंडल द्वारा सौंपा गया.

नगर पंचायत की अध्यक्ष मीनाक्षी पटनायक के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने रायरंगपुर पहुंच कर उड़ीसा सरकार के शिक्षा मंत्री से मुलाकात की. इस प्रतिनिधिमंडल में उत्कलमणि आदर्श पाठगार के सभापति सुदीप पटनायक, उड़िया संगठक अतनु कवि, दुखुराम साहू, बद्री दरोगा, पंचानन राउत एवं रीता दुबे उपस्थित रहे. उन्होंने मंत्री से मुलाकात के दौरान एक ज्ञापन भी सौंपा है. ज्ञापन में उड़िया भाषा एवं उड़िया भाषियों के दर्द को बताया गया है.

ज्ञापन में कहा गया है कि झारखंड में उड़िया भाषा को द्वितीय भाषा का दर्जा दिया गया है. फिर भी यहां  राज्य सरकार द्वारा भाषा को किसी प्रकार के संरक्षण देने की व्यवस्था नहीं की गई है. जिले के ओड़िया स्कूलों को बंद कर दिया गया है. ओड़िया पढ़ने वाले छात्रों को किताब भी समय पर नहीं मिल रही है. ज्ञापन में  झारखंड के प्रत्येक स्कूलों में दो- दो ओड़िया पारा शिक्षकों की नियुक्ति की मांग की गई है.