दुमका(DUMKA) - झारखंड के लोक प्रसिद्ध तीर्थ स्थल बाबा बासुकीनाथ मंदिर में सोमवार के दिन श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. श्रद्धालओं ने कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए नागेश्वर ज्योतिर्लिंग का दर्शन कर जलाभिषेक किया. कोरोना संक्रमण को देखते हुए मंदिर प्रबंधक के सुरक्षा कर्मी तैनात किए गए हैं, ताकि कोरोना गाइड लाइन का पालन करते हुए सभी श्रद्धालु बाबा का दर्शन कर पाए. इस मौके पर पंडा मुन्ना गोस्वामी ने कहा कि सोमवार का दिन महादेव और माता दुर्गा की उपासना करना काफी शुभ माना गया है. साथ ही आज के दिन अन्न दान और गो सेवा का विशेष महत्व है.
रिपोर्ट : सुतिब्रो गोस्वामी, जरमुंडी/दुमका
Recent Comments