जम्मू-कश्मीर (JAMMU-KASHMIR ) : तीन दिवसीय दौरे पर गृहमंत्री अमित शाह ने सोमवार को श्रीनगर पहुंचकर खीर भवानी मंदिर में पूजा अर्चना की. अमित शाह श्रीनगर में कई विकास परियोजनाओं के उद्घाटन के साथ साथ नींव भी रखेंगे. रविवार को जम्मू में अमित शाह ने रैली को भी सम्बोधित किया था. मकवाल बॉर्डर पर पहुंचकर लोगों और सैनिकों से बात भी की थी.
7 हज़ार लोगों को अपॉइंटमेंट लेटर
आजादी के बाद पहली बार जम्मू कश्मीर में पर्यटन के लिए निर्माण कार्य की शुरुआत की गयी थी. जम्मू में अगले दो वर्षों में मेट्रो सेवा भी शुरू हो जाएगी. हेलीकॉप्टर पालिसी की भी घोषणा की गयी है. जम्मू के हर जिले में हेलिपैड बनाए जाएंगे. जम्मू कश्मीर के 7 हजार लोगों को नौकरी का अपॉइंटमेंट लेटर देने की बात कही है. जम्मू कश्मीर में सात नए मेडिकल कॉलेज शुरू करने की भी योजना बनायी गयी है.
रिपोर्ट : रंजना कुमारी (रांची ब्यूरो)
Recent Comments