चतरा (CHATRA) : प्रतिबंधित टीएसपीसी नक्सलियों के विरुद्ध चतरा पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. लावालौंग थाना क्षेत्र से रीजनल कमांडर आक्रमण दस्ते का एरिया कमांडर श्रवण उरांव उर्फ हेमंत समेत तीन नक्सलियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इन नक्सलियों के पास से एके-47 रायफल, 7.62 एमएम का 20 चक्र जिंदा कारतूस और विभिन्न कंपनियों के तीन मोबाइल फोन बरामद किया गया है. एसपी राकेश रंजन को मिली गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्यवाई की गई. एसपी के आदेश पर सिमरिया एसडीपीओ अशोक प्रियदर्शी के नेतृत्व में गठित टीम ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया. इस कार्यवाई में एसआई सचिन दास और लावालौंग थाना प्रभारी विवेक यादव समेत जिला बल के जवान शामिल थे.
रिपोर्ट: संतोष कुमार, चतरा
Recent Comments