सरायकेला ( saraikela) - जिला पुलिस लाइन में 22 अक्टूबर को एके-47 राइफल की सफाई के दौरान गोली लगने से घायल आर्मोरर दिलीप कुमार सिंह का इलाज के दौरान कोलकाता के नारायण हृदयालय लिमिटेड अस्पताल में निधन हो गया है. घटना के बाद उन्हें जमशेदपुर के टीएमएच अस्पताल ले जाया गया था. जिसके बाद बेहतर इलाज के लिए 23 अक्टूबर को कोलकाता के नारायण हृदयालय लिमिटेड अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां बीती रात उन्होंने अंतिम सांस ली. इस घटना के बाद जिले के पुलिस महकमे में शोक की लहर है. पुलिस मेंस एसोसिएशन के सदस्य कोलकाता के लिए रवाना हो गए हैं. इस बारे में जानकारी देते हुए पुलिस मेंस एसोसिएशन के सचिव कामेश्वर राम ने बताया कि कोलकाता में इलाज के दौरान आर्मोरर दिलीप कुमार सिंह की मौत हो गई है. यह अत्यंत दुखद खबर है और इससे पूरा पुलिस परिवार मर्माहत है. उन्होंने बताया कि कल उनका शव सरायकेला लाया जाएगा तथा उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी. मालूम हो कि 22 अक्टूबर को पुलिस लाइन मैगजिन हाउस में एके-47 की सफाई के दौरान आर्मोरर दिलीप कुमार सिंह को सीने में गोली लगी थी . घायल अवस्था में उन्हें जमशेदपुर टीएमएच में भर्ती कराया गया जहां से से बेहतर इलाज के लिए उन्हें कोलकाता रेफर किया गया था.