केंदुआडीह क्षेत्र की यह घटना है। खटीक और यादव बस्ती के लोगों में जमकर मारपीट हुई। इस क्रम में गोलियां चली, बम भी फ़टे। पूरा इलाका छावनी में तब्दील एएसपी पहुँचे घटना स्थल , स्थिति तनावपूर्ण लेकिन नियंत्रण में ।