दुमका (DUMKA) - उपराजधानी दुमका में गजराज का आतंक देखने को मिल रहा है. बीती रात एक तरफ जहां हाथी ने मसरिया थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति को कुचल कर मार डाला. वहीं आज सुबह जामा थाना क्षेत्र के म्हारो चौक के पास एक व्यक्ति को कुचल कर मौत के घाट उतार दिया.

परिजनों को तात्कालिक सहायता राशि

म्हारो मोड़ के पास जंगल से निकलकर हाथी को सड़कों पर चहलकदमी करते देखा चारों तरफ भगदड़ का माहौल बन गया. जिसके बाद सूचना मिलते ही जामा थाना की पुलिस और वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची. साथ ही मृतक के परिजनों को तात्कालिक सहायता राशि दी गई. वहीं डीएफओ अभिरूप सिन्हा ने आम लोगों से संयम बरतने की अपील की है.

रिपोर्ट : पंचम झा, दुमका