धनबाद(DHANBAD) : धनबाद की झरिया में गौ तस्करी का खुलासा हुआ है. मंगलवार की सुबह  झरिया पुलिस की छापेमारी में इसका भड़ाफोड हुआ. गौ-वंश के साथ पांच तस्कर को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है. झरिया थाना प्रभारी पंकज कुमार झा को फोन पर सूचना मिली कि कुछ लोग गौ-वंश लेकर प्रतिबंधित स्थान की ओर जा रहे हैं. जिसके बाद गश्ती दल को भेजकर छापेमारी कराइ गई.

गश्ती दल का नेतृत्व कर रहे सच्चिदानंद गुप्ता ने बनियाहीर डीएवी स्कूल मोड के समीप छापेमारी की. पुलिस टीम को देखते ही तस्करी में शामिल लोग भागने लगे. इसी दौरान मवेशी के साथ भाग रहे दो तस्कर को पुलिस टीम ने दौड़ाकर पकड़ने मे सफलता हासिल की. जानकारी के अनुसार, हिरासत में लिए गए दोनों व्यक्ति फुसबंगला कंगाली पट्टी के बताए जाते हैं. बता दें कि गौ-वंश तस्करी की सूचनाएं निरसा-कुमारधुबी क्षेत्र से लगातार आती रहती हैं. जी टी रोड होते हुए गौ वंशों को पश्चिम-बंगाल के रास्ते बांग्लादेश ले जाने का कई बार खुलासा हो चुका है.

रिपोर्ट: अभिषेक कुमार सिंह ,ब्यूरो हेड (धनबाद)