बोकारो (BOKARO) : जिले के गोमिया थाना क्षेत्र के तुलबुल पंचायत के युवक नवीन केवट की करंट लगने से मौत हो गई. बताया जाता है कि वह रेलवे रैक से कोयला उतारने के लिए मालगाड़ी के ऊपर चढ़ा था. उसी दौरान वह ओवरहेड विद्युत तार के चपेट में आ गया.
ललपनिया थाना प्रभारी छोटेलाल पासवान ने बताया कि ललपनिया परियोजना के लिए कोयला, रेलवे के रैक से परिवहन होता है. मंगलवार की सुबह जब रैक डुमरी स्टेशन से ललपनिया परियोजना के लिए चला और ललपनिया के आउटर पर थोड़ी देर के लिए रूका तभी स्थानीय निवासी मोहन केवट का पुत्र नवीन केवट कोयला उतारने के लिए रेलवे के रैक पर चढ़ गया. उसी समय वह ओवरहेड विद्युत तार के चपेट में आ गया और बेहोश हो गया. आनन-फानन में उसे वहां से उतारा गया और गोमिया स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद बेहतर इलाज के लिए बाहर भेज दिया. लेकिन इसी दौरान रास्ते में ही उसकी मौत हो गई. युवक की मौत से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.
रिपोर्ट: संजय कुमार, गोमिया (बोकारो)
Recent Comments