देवघर (DEOGHAR) - आज के दौर में पैसा से बढ़कर कोई चीज़ नहीं. पैसा के सामने लोगों को अब ना अपना दिखता है और ना कोई पराया. पैसे के कारण बड़े भाई की हत्या का मामला सामने आया है. घटना कुंडा थाना क्षेत्र के भिखना गांव की है. जानकारी के अनुसार मृतक दिनेश पासवान का छोटा भाई ज्योतिष पासवान नशे की लत में ऐसा जकड़ गया कि उसे हर वक़्त पैसा की आवश्यकता होती थी. वो हमेशा घरवालों से पैसा की मांग करता रहता था. वहीं घरवालों द्वारा पैसा नहीं देने पर मारपीट किया करता था. मारपीट से डर के मारे घरवाले हमेशा उसे पैसा दे दिया करते थे. नशे की मकड़जाल के कारण ज्योतिष की पैसों की मांग इतनी बढ़ती गयी कि घरवाले लोन लेकर पूर्ति करते रहे.

छुरे से भाई पर करता रहा लगातार वार

बीते दिन ज्योतिष फिर से पैसा के कारण घर मे हंगामा करने लगा. घर से पैसे नहीं मिलने पर वह गुस्सा हुआ और छुरा लेकर बड़े भाई दिनेश पर वार करता गया. जिससे मौके पर ही दिनेश की मौत हो गई. इस बीच दिनेश की चीख सुन माता पिता उन्हें बचाने गए तो ज्योतिष ने उनपर भी प्रहार कर बुरी तरह घायल कर दिया. बड़े भाई की हत्या कर वह घर के पास एक कुआं पर बैठ कर चिल्लाने लगा. उसकी आवाज़ सुन आसपास के लोग कुएं के पास इकट्ठा हो गए.

कार्यवाई में जुटी पुलिस

वहीं स्थानीय जनप्रतिनिधि की सहायता से घायलों को सदर अस्पताल भेज दिया गया. जहां उनका इलाज चल रहा है. घटना की सूचना मिलने पर कुंडा पुलिस गांव पहुंच आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस सदर अस्पताल में पीड़ित परिजनों के बयान पर आगे की कार्यवाई में जुट गई है.

रिपोर्ट : रितुराज सिन्हा, देवघर