गिरिडीह (GIRIDIH) - गिरिडीह के मुफ्फसिल थाना पुलिस इलाके के सरेयाडीह की महिला जैनब खातून ने थाना में आवेदन देकर अपने जन्मजात बच्चे की चोरी का आरोप लगाया है. पीड़ित महिला ने ये आरोप बुधियाखाद के पत्रोडीह निवासी गालिब हसन पर लगाते हुए कहा कि गालिब हसन उसके नवजात बच्चे को चोरी कर धनबाद ले गया. थाना को दिए आवेदन में पीड़ित ने आरोप लगाते हुए कहा है कि उसके पति नामरूज अंसारी दिमागी संतुलन थोड़ा खराब है. जिसका फायदा उठाकर नामरूज ने घटना को अंजाम दिया.
आवेदन में महिला ने बताया है कि 25 अक्टूबर को वो सदर अस्पताल के चैत्ताडीह के एसएनसीयू में भर्ती हुई. सुबह में एक बच्चे को जन्म दिया. जैनब खातून ने बताया कि उसे बेटा हुआ था. इसी दौरान आरोपी गालिब हसन एसएनसीयू भी वहां पहुंचा. कुछ कागजात देकर कहा कि ये डिशार्ज पेपर है. इस दौरान आरोपी गालिब ने पेपर उसके पति को देने के साथ पहले पति से साइन कराया. इसके बाद महिला जैनब से कराया. इसके बाद उसे चकमा देकर आरोपी बच्चा लेकर फरार हो गया. कुछ देर बाद उसे जानकारी मिली की आरोपी ने एक एकरारनाम पेपर में साइन कराकर उसे बच्चे की चोरी कर धनबाद ले गया. इधर पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.
रिपोर्ट : दिनेश कुमार, गिरिडीह
Recent Comments