गुमला (GUMLA) में पुलिस विभाग की ओर से एक जगरुक्त रैली निकाली गई. रैली में हाथों में कई तरह के स्लोगन से लगी बैनर लेकर पुलिस के जवान सड़कों पर निकले जिसमें स्थानीय युवक युवतियों ने भी भाग लिया. बता दें कि जिला में पुलिस विभाग द्वारा लगातार ऐसे कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. पुलिस ना केवल अपराधी और नक्सली को धड़ने पकड़ने का काम करती है, बल्कि समाज को सही रास्ते पर लाने की पहल करने के लिए भी अग्रसर है.
सामाजिक दायित्व
गुमला जिला राज्य एक ऐसा जिला है जहां आजादी के लम्बे समय बाद भी कई तरह की सामाजिक कुरीतियां समाज को जकड़े हुए है. अंधविश्वास, महिला उत्पीड़न, बाल शोषण, ट्रैफिकिंग, डायन बिसाही सहित कई मामले शामिल है. इसको लेकर लगातार कई स्तर पर करवाई की जा रही है, लेकिन जड़ से समाप्त ना होने से लगातार घटनाएं हो रही है. इसी को देखते हुए पुलिस विभाग की ओर से शहर में एक जागरूकता रैली निकाली गई. कार्यक्रम में मुख्य रूप से मौजूद सार्जेंट मेजर प्रणव कुमार ने बताया कि आज उनकी नजर में सामाजिक कुरीति समाज के लिए सबसे बड़ी कोढ़ बन गयी है. इसे समाप्त करना हम सबका दायित्व है. उसी दिशा में आज पुलिस विभाग निकला है, जिसमें आम लोगों का भी सहयोग मिल रहा है.
जिम्मेवार है कुरीति
रैली में पुलिस के जवानों के हाथों में स्लोगन लिखा बैनर लोगों को आकर्षित कर रहा था. साथ ही इस पदयात्रा में पुलिस के जवानों द्वारा स्थानीय भाषा में सामाजिक कुरीतियों को लेकर गीत भी गाया जा रहा था. जिसमें सामाजिक कुरितियो को गीत के माध्यम से बताया जा रहा था. जिला के डीएसपी मनीष चंद्र लाल ने कहा कि जिला में होने वाली अधिकांश हत्या की घटनाओं के पीछे सामाजिक कुरीति जिम्मेवार मानी जा रही है. इसी के कारण इसे जड़ से समाप्त करने की दिशा में इस अभियान में लगे हैं.
रिपोर्ट : सुशील कुमार सिंह, गुमला
Recent Comments