कोडरमा(KODERMA) - तिलैया थाना क्षेत्र के सीएच स्कूल रोड में एक खाद और बीज की दुकान में हुई चोरी की घटना में पुलिस को मंगलवार की देर शाम सफलता हाथ लगी है. बता दें कि घटना की जानकारी मिलने के बाद तिलैया पुलिस चोरी की घटना के जांच में जुट गई थी. इस दौरान पुलिस ने चावल गेंहू की खरीद बिक्री करने वाले एक व्यापारी को हिरासत में लिया.
जिसकी निशानदेही पर पुलिस ने चोरी के गेहूं को रांची पटना रोड स्थित एक मिल से बरामद किया. गेहूं चोरी करने के बाद चोरों ने रातो रात गेहूं की पैकिंग सादे बोरे में कर दिया था साथ ही इसे औने पौने दाम पर व्यपारी को बेच दिया. वहीं तिलैया पुलिस के द्वारा चोरी हुए अन्य सामानों की बरामदगी और घटना को अंजाम देने वाले अभियुक्तों की गिरफ्तारी को लेकर शहर के विभिन्न इलाकों में छापेमारी की जा रही है. बता दें कि तिलैया थाना क्षेत्र के सीएच स्कूल के पास सोमवार की रात कृषि यंत्र नामक खाद एवं बीज की एक दुकान में चोरी की घटना हुई थी. घटना को लेकर दुकान संचालक सुरेंद्र प्रसाद ने बताया था कि दुकान से 20 से 25 हज़ार रुपए नगदी, करीब 48 हज़ार रुपये के 40 बोरा गेंहूँ, करीब एक लाख 20 हज़ार रुपये के 40 किलो प्याज दाना, बैटरी, इनवर्टर एवं स्टेबलाइजर की चोरी हुई है.
रिपोर्ट : संजय शर्मा, कोडरमा
Recent Comments