रांची(RANCHI) : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने जिले के रातू रोड स्थित नागा बाबा खटाल वेजिटेबल मार्केट का उदघाटन किया. बता दें कि 10करोड़ 86 लाख की लागत से बनकर तैयार इस वेजिटेबल मार्केट में लगभग 300 के करीब फल और सब्जी विक्रेता अपना दुकान लगाएंगे. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन द्वारा फीता काटकर मार्केट का  विधिवत उद्घाटन किया गया. इस दौरान हेमंत सोरेन ने भवन का निरीक्षण भी किया और वहां पर मौजूद अधिकारियों से इसकी जानकारी भी ली.

सीएम ने किया याद, जब सब्जी लेने यहां वे भी आते थे

 मीडिया से बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि वेजिटेबल मार्केट बन जाने से यहां के जो फल और सब्जी विक्रेता हैं, उनको अपना दुकान लगाने में सहूलियत होगी. उन्होंने आगे कहा कि हम भी कभी यहां सब्जी लेने आया करते थे, लेकिन जब हम सब्जी लेने आया करते थे तो यहां गंदगी का अंबार दिखता था. अब मार्केट बन जाने से आम जनता को इसका फायदा मिलेगा. इससे ट्रैफिक की समस्या से भी निजात मिलेगी. अंत में मुख़्यमंत्री ने रांची वासियों से अपील की कि यहां की व्यवस्था इसी तरह बनाए रखें. वहीं रांची मेयर आशा लकड़ा ने उद्घाटन के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि रांची वासियों के लिए यह सौगात है. यहां हमारे फल और सब्जी विक्रेता आराम से फल और सब्जी बेच सकेंगे और साथ ही इससे आम जनता को भी सहूलियत होगी.