जमशेदपुर(JAMSHEDPUR): जमशेदपुर का जुबली पार्क एक बार फिर विवादों में आ गया है. जुबली पार्क प्रबंधन द्वारा मुगल गार्डन का बोर्ड पार्क में लगाने से नाराज बजरंग दल के युवाओं ने जुबली पार्क में घुस कर उस बोर्ड पर कालिख पोत दी. बता दें कि पार्क को कोरोना के दौरान बंद किया गया था. इसे खुलवाने के लिए कई आंदोलन किए गए. इसके बाद जाकर पार्क को खोला गया. हालांकि, इस बोर्ड के लगने के बाद फिर से पार्क प्रबंधन और शहर के लोगों में विवाद शुरू हो गया है. भाजपा नेता अभय सिंह ने मामले को गंभीरता से लेते हुए कहा कि, “हम बजरंग दल के युवाओं का स्वागत करते हैं, जिसने हिंदुत्व के लिए एक बड़ा कदम उठाया”. उन्होंने आगे टाटा स्टील प्रबंधन और पार्क प्रबंधन से सवाल किया कि देश में कई और नाम है जिससे पार्क में बोर्ड लगाया जा सकता था. मगर इस नाम का बोर्ड लगा कर क्या प्रबंधन शहर में आग लगाना चाहता है. इस मामले पर प्रबंधन जल्द माफी मांगे वरना भाजपा आगे उग्र आंदोलन करने को बाध्य होगी.
रिपोर्ट: अंकिता कुमारी, जमशेदपुर
Recent Comments