रांची(RANCHI) : झारखंड की राजधानी रांची के शहर वासियों को लिये दो बड़ी सौगाते आई. एक तो रातू रोड स्थित नागा बाबा खटाल का उद्घाटन तो दूसरा हरमू स्थित सरदार पटेल पार्क का लोकार्पण. हरमू स्थित पटेल पार्क का लोकार्पण मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन द्वारा किया गया. इस दौरान मुख्यमंत्री ने मीडिया से बातचीत में कहा कि शहरीकरण बढ़ रहा है. वृक्षों को काटकर गगनचुंबी इमारतें बन रही है, जबकि हमें पर्यावरण को कभी चुनौती नहीं देनी चाहिए. यहां के निवासियों के लिए यह पार्क भौतिकवादी समय में जीवन के अमूल्य क्षणों को व्यतीत करने में सहायक बनेगा. इस संपति के मालिक हरमूवासी खुद ही हैं. यहां के निवासी इसकी सुरक्षा करें, ताकि खूबसूरत पार्क की खूबसूरती हमेशा बनी रहे.
Recent Comments