देवघर (DEOGHAR) : कोरोना महामारी के प्रकोप से बचाव करते हुए जिला प्रशासन ने छठ पर्व की तैयारी की समीक्षा शुरू कर दी है. देवघर में दर्जनों छोटे-बड़े तालाब हैं, जहां छठ के अवसर पर भगवान भास्कर को अर्ध्य देने के लिए लोग इकट्ठा होते हैं. हालांकि मुख्य रूप से पवित्र शिवगंगा सरोवर और डढ़वा नदी में अर्ध्य देने वालों की भीड़ जुटती है. इस लोक आस्था के पर्व के अवसर पर लोगों को किसी तरह की दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़े, इसके लिए देवघर उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने अधिकारियों के दल के साथ मुख्य छठ घाटों का निरीक्षण किया और अधिकारियों को पर्व को देखते हुए साफ-सफाई विधि व्यवस्था का विशेष ध्यान रखने का निर्देश दिया.
पॉलीथिन और थर्मोकोल मुक्त छठ पर्व मनाने की जिला प्रशासन ने की अपील
उपायुक्त ने बताया कि प्रशासन और छठ आयोजन समितियों को समन्वय बना कर लोगों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए सभी तैयारी करने के निर्देश दिए गए हैं. खास बात है कि इस बार पॉलीथिन और थर्मोकोल मुक्त छठ पर्व मनाने की अपील जिला प्रशासन द्वारा की जा रही है. इसके लिए सभी छठ पूजा समितियों के साथ समन्वय बना कर इस दिशा में कारगर कदम उठाने का प्रयास किया जा रहा है. उपायुक्त ने लोगों से प्रशासन का सहयोग करने की अपील की है. साथ ही छठ जैसे महापर्व पर घाटों की खरीद बिक्री पर पैनी नज़र प्रशासन द्वारा बनाई जा रही हैं.
रिपोर्ट: रितुराज सिन्हा,देवघर
Recent Comments