सरायकेला(SARAIKELA) - बीते 22 अक्टूबर को सरायकेला जिला के दुगनी स्थित पुलिस लाइन में एके-47 राइफल की सफाई करने के दौरान गोली लगने से घायल हुए 48 वर्षीय आर्मोरर दिलीप कुमार सिंह का निधन बीते 24 अक्टूबर की रात कोलकाता में इलाज के दौरान हो गया था. मृतक जवान का पार्थिव शरीर बीती रात सरायकेला में दुगनी स्थित पुलिस लाइन लाया गया. इसके बाद बुधवार की सुबह आर्मोरर दिलीप कुमार सिंह के पार्थिव शरीर को पुलिस लाइन में गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. इस दौरान डीएसपी चंदन कुमार वत्स ने भी दिलीप कुमार सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित की. इसके अलावा पुलिस मेंस एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने भी श्रद्धासुमन अर्पित किए.
डीएसपी ने परिजनों का बढ़ाया हौसला
पुलिस लाइन में अंतिम विदाई दिए जाने के बाद जवान के पार्थिव शरीर को उनके पैतृक गांव बिहार के नालंदा के लिए रवाना किया गया. इस दौरान आर्मोरर दिलीप कुमार सिंह की पत्नी और अन्य परिजन भी मौजूद रहे. डीएसपी ने परिजनों को ढांढस बंधाया और पुलिस मेंस एसोसिएशन की ओर से अंत्येष्टि के लिए कुछ आर्थिक सहायता भी की गई. बताते चलें कि पिछले शुक्रवार को हथियार सफाई के दौरान सीने में गोली लगने के बाद आर्मोरर दिलीप कुमार सिंह को टीएमएच जमशेदपुर में भर्ती कराया गया था. जहां क्रिटिकल स्थिति को देखते हुए अगले दिन उसे कोलकाता रेफर किया गया था. बता दें कि रविवार की देर रात दिलीप कुमार सिंह का इलाज के दौरान कोलकाता के नारायणा हृदयालय अस्पताल में निधन हो गया, लेकिन उसके बाद तमाम सरकारी प्रक्रियाओं को पूरा करने में देरी हुई. वहीं शाम हो जाने के कारण अगले दिन मंगलवार को पोस्टमार्टम किया गया. जिसके बाद देर शाम पार्थिव शरीर को दुगनी लाया जा सका.
रिपोर्ट : विकास कुमार सिंह, सरायकेला
Recent Comments