रांची (RANCHI): अस्पतालों द्वारा आपदा में अवसर विषय को लेकर प्रेस क्लब में राहत निगरानी समिति बुधवार को विचार गोष्ठी आयोजित किया. समिति के सदस्यों ने बताया कि कोरोना महामारी के दौरान पिछले 17 महीनों में निजी अस्पताल लगातार मरीजों एवं उनके परिजनों के साथ अमानवीय व्यवहार कर रहे हैं. इस विचार गोष्ठी में कई प्रस्ताव भी पारित किए गए ताकि आमजनों को हो रही परेशानियों पर सरकार का ध्यान आकृष्ट कराया जा सके. इस बाबत राहत निगरानी समिति ने झारखण्ड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता को भी वर्तमान स्थिति से अवगत कराया.

 विचार गोष्ठी में रांची विश्वविद्यालय में ऐसोशिएट प्रोफेसर व समाज शास्त्र के पूर्व विभागाध्यक्ष डॉ प्रभात कुमार सिंह, रामगढ कॉलेज के प्रिंसिपल मिथलेश कुमार सिंह, प्रेस क्लब के अध्यक्ष राजेश सिंह, सीनियर एंकर डीडीन्यूज व प्रदेश प्रवक्ता झारखण्ड यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट अरविन्द प्रताप ने अपना व्याख्यान दिया. वहीं राहत निगरानी समिति के सदस्य आलोक दूबे, किशोर शाहदेव एवं डॉ राजेश गुप्ता ने कहा कि आय-व्यय का ब्यौरा सार्वजनिक करने की मांग को लेकर राजधानी के लगभग सभी छोटे-बड़े अस्पतालों को पत्र दिया जा चुका है.